मैनपुरी,20 जनवरी 2026
बिना फिटनेस व अपंजीकृत वाहनों से स्कूली बच्चों का परिवहन नहीं होगा,नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई,जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान-परिवहन समिति की बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी विद्यालय में बिना फिटनेस के कोई वाहन संचालित न हो और अपंजीकृत वाहनों से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने की अनुमति न दी जाए।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि वाहन चालकों का समय-समय पर चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब का गठन कर छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित निजी विद्यालयों के संचालकों व प्रबंधकों से कहा कि बच्चों को विद्यालय लाने के लिए उचित किराए पर बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए तथा अभिभावकों को अनफिट व डग्गेमार वाहनों से बच्चों को विद्यालय न भेजने के लिए प्रेरित किया जाए।
विद्यालय प्रबंधन को यह भी निर्देश दिए कि अभिभावकों से संवाद कर 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न देने के लिए जागरूक किया जाए तथा विद्यालयों के आसपास सुबह व शाम दोनों समय निगरानी रखी जाए।
यदि कोई अनधिकृत वाहन बच्चों को लाते-ले जाते पाया जाए तो इसकी सूचना तत्काल ए.आर.टी.ओ. को दी जाए।
जिलाधिकारी ने ए.आर.टी.ओ.को नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सीजर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद अपेक्षित कमी नहीं आ रही है,उन्होंने बताया कि जनपद में रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं।
परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण तत्काल हटवाए जाएं तथा राष्ट्रीय राजमार्ग व एक्सप्रेस-वे पर रात्रि में सड़क किनारे वाहनों को खड़ा न होने दिया जाए !
यह एनएचएआई एवं यूपीडा सुनिश्चित करें,उन्होंने कहा कि रोड ओनिंग एजेंसियां एनएचएआई एवं यूपीडा पेट्रोलिंग,एंबुलेंस,क्रेन व फायर ब्रिगेड की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें!
सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई कराई जाए,पुलिस व परिवहन विभाग प्रभावी प्रवर्तन करें तथा रॉन्ग साइड ड्राइविंग,शराब पीकर वाहन चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों,ओवर स्पीड,बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर जुर्माना वसूलें और नियमों की अनदेखी करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी तक जनपद में 20 सड़क दुर्घटनाएं हुईं,जिनमें 7 लोगों की मृत्यु हुई,जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 22 दुर्घटनाओं में 16 लोगों की जान गई थी।
ए.आर.टी.ओ.शिवम यादव ने बताया कि दिसंबर 2025 तक ओवर स्पीड में 328,बिना हेलमेट 39,404,बिना सीट बेल्ट 2,922,रॉन्ग साइड 1,977,मोबाइल प्रयोग 529, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 19,यात्री व स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग पर 41 तथा माल वाहनों में ओवरलोडिंग पर 354 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
ब्लैक स्पॉट के संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि जनपद में चिन्हित दो ब्लैक स्पॉट में से एक पर कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा दूसरे का आगणन भेजा जा चुका है !
स्वीकृति के उपरांत वहां भी कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के.अरुण,जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, एनएचएआई व यूपीडा के प्रतिनिधि,विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
⭕⭕✔️⭕⭕
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















