मैनपुरी
12 जनवरी,2026
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि उ.प्र. शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग की घोषित अवकाश सूची में वर्ष 2026 के लिये निर्बन्धित अवकाशों की सूची में मकर संक्रान्ति के अवसर पर दि.14 जनवरी को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर दि.15 जनवरी 2026 का निगोशिएबुल इन्ट्रूमेन्ट एक्ट 1981 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होने बताया कि जनपद में दि.14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था,जिसे एतद्दद्वारा निरस्त करते हुए, इसके स्थान पर दिनांक 14 सितम्बर 2026 को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है,दि.14 जनवरी को जनपद के समस्त कार्यालय यथावत खुलेंगे।
⭕⭕✔️⭕⭕
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















