करहल/मैनपुरी
पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन एक निजी कार्यक्रम में करहल पहुंचे।
इस दौरान मीडिया का जवाब देते हुए उन्होंने SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान को लेकर विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
शहनवाज हुसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में SIR का कार्य पूरी तरह सही और पारदर्शी तरीके से हुआ है।
उन्होंने बताया कि बिहार में भी SIR को लेकर किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ, लेकिन विपक्ष के पास अब विरोध के अलावा कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि SIR अभियान के दौरान
फर्जी वोटरों के नाम हटाए गए हैं!
जो लोग बाहर चले गए,उनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं,और जो लोग बांग्लादेशी पाए गए,उनके वोट भी काटे गए हैं।
इस मौके पर शहनवाज हुसैन ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि
समाजवादी पार्टी असल में एक परिवारवादी पार्टी है!
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी
जहां संगठन और लोकतंत्र से अधिक परिवार को प्राथमिकता दी जाती है।





















