मैनपुरी
05 जनवरी 2026
धारा-24 में पक्की पैमाइश के उपरांत पुनःकब्जा करने वालों को भू-माफिया में चिन्हित कर दर्ज करायी जाये प्राथमिकी- जिलाधिकारी।
संम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख जब बसावनपुर नि.सत्यवीर ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसने ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यवर्त शाखा भांवत से लोन लिया था,जिसकी अदायगी उसके द्वारा की जा चुकी है,बैंक शाखा द्वारा तहसील को भी ऋण अदायगी की सूचना प्रेषित की जा चुकी है,इसके बावजूद उसकी भूमि को तहसील द्वारा बंधक मुक्त नहीं किया जा रहा है,भूमि को बंधक मुक्त कराने हेतु कई बार तहसीलदार भोगांव,अन्य राजस्व कर्मियों से सम्पर्क किया है,जिसे गंभीरता से लेते हुए,उन्होने मौके पर ही शिकायतकर्ता की भूमि को राजस्व अभिलेखों से बंधक मुक्त कराकर शिकायतकर्ता को उद्धरण खतौनी उपलब्ध करायी,मक्खनपुर नि.रेशम देवी ने जब अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या-3063 पर उसका नाम रेशम देवी दर्ज है,आधार कार्ड पर भी रेशम देवी ही अंकित है लेकिन खतौनी बनाते समय भूलवश प्रार्थिनी का नाम रेशम देवी के स्थान पर रेशमा देवी अंकित हो गया है, शिकायतकर्ता ने खतौनी में अंकित गलत नाम को सही कराये जाने की मांग की,जिस पर उन्होने मौके पर ही शिकायतकर्ता से साक्ष्य प्राप्त कर खतौनी में मौके पर ही नाम दुरूस्त कराकर फरियादी को तत्काल राहत प्रदान की।
श्री सिंह ने जन शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि जनपद में जन समस्याओं के निस्तारण की प्रगति बेहद संतोषजनक है,लेकिन अभी भी भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतें निरतंर प्राप्त हो रही हैं,पक्की पैमाइश के बाद भी कुछ प्रकरण में पुनःकब्जा करने के प्रकरण भी संज्ञान में आ रहे हैं। उन्होने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पैमाइश के बाद पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध भू-माफिया के तहत सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाये।
उन्होने कहा कि भूमि विवाद के प्रकरण प्राथमिकता पर निपटाए जाएं,राजस्व,पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में भूमि विवाद के प्रकरणों को निस्तारित करें,यदि पैमाइश के दौरान किसी के द्वारा अवरोध किया जाये तो उसे भारी मुचलके में पाबंद किया जाये।
आज जन-सुनवाई के दौरान भोगांव क्षेत्र के 28 शिकायतकर्ताओं ने अपने
शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये,जिसमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निदान कर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान की,ग्राम पंचपुखरा नि.सुखवीर सिंह ने चकरोड पर दबंगों द्वारा किये जा रहे कब्जे को रोके जाने,ग्राम मानपुर हरी नि.रीना देवी ने बाल किशोर,गुड्डी देवी द्वारा बंद की गयी नाली को खुलवाने,ग्राम अहिरवा नि. शिल्पी कुमारी ने गलत विद्युत बिल में संशोधन कराये जाने, कुसमाखेड़ा नि.जुगराज सिंह ने विपक्षियों द्वारा बंद किये गये आम रास्ते को खुलवाने,नगला फार्म नि.जवाहर लाल ने गाटा संख्या-999 पर विपक्षियों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने,सोबनपुर नि.जगदीश सिंह, महारानी देवी,सुरेश चंद्र,राजीव कुमार ने गाटा संख्या 2551,2635,2634,2636 पर विपक्षीगणों द्वारा दबंगई के बल खेत पर किये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाने,ग्राम लेखराजपुर नि. कृष्णपाल सिंह ने गाटा संख्या-117 पर गैर कृषि प्रयोजन भूमि घोषित करने से रोके जाने,ग्राम रम्पुरा नि.प्रीती देवी ने गाटा संख्या-722 पर विपक्षीगणों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को हटवाने,ग्राम सगामई नि.गोविन्द नारायन,कौशलेन्द्र,विमलेश कुमार, गौरी शंकर प्रभु दयाल,राम प्रकाश,बिजेन्द्र ने ग्राम प्रधान द्वारा रास्ता,नाली पर किये गये अतिक्रमण को हटवाकर पुनःखुलवाकर नाली निर्माण कराये जाने की शिकायत, मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की,जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता,उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा,जिला विकास अधिकारी अजय कुमार,परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल,उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र,जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार,जिला पूर्ति अधिकारी अधिकारी रमन मिश्रा,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के.अरूण,तहसीलदार भोगांव गौरव कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी





















