करहल/मैनपुरी
करहल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भगवतीपुर में गुरुवार देर रात एक 17 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।
मृतका की पहचान कंचन पुत्री प्रेमचंद के रूप में हुई है,परिजनों के अनुसार,घटना के समय किशोरी घर में अकेली थी और शुक्रवार सुबह जब उन्होंने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची करहल पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,जहां डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
किशोरी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया,इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस का कहना है,कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा,फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















