मैनपुरी-जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में परिवहन,लोक निर्माण एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है!
सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई,क्रिटिकल थानों व सड़कों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी सड़क पर मानक से अधिक ऊंचाई के ब्रेकर न हों तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा प्रभावी प्रवर्तन कर रॉन्ग साइड ड्राइविंग,शराब पीकर वाहन चलाने,मोबाइल का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए जाएं,ऐसे में सभी अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने वाहन चालकों को कोहरे में सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने,सड़क किनारे वाहन न खड़े कराने,एनएचएआई व यूपीडा द्वारा पेट्रोलिंग,एंबुलेंस,क्रेन व फायर ब्रिगेड की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने !
उन्होंने 1 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालित होने वाले सड़क सुरक्षा माह की तैयारियां समय से पूर्ण करने,विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराने,पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने,मुख्य चौराहों के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाने तथा चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर तत्काल साइनेज लगाने के निर्देश दिए।
विद्यालयों में अनफिट वाहनों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने,स्कूल वाहनों के चालकों व परिचालकों के अभिलेखों और वाहनों की फिटनेस का समय से सत्यापन कराने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि नवंबर माह में जनपद में 68 सड़क दुर्घटनाएं हुईं,जिनमें 41 लोगों की मृत्यु हुई,जबकि गत वर्ष इसी माह में 58 दुर्घटनाओं में 29 लोगों की मौत हुई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया।
एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि नवंबर में ओवरस्पीड,बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट,रॉन्ग साइड,मोबाइल का प्रयोग,नशे की हालत व ओवरलोडिंग के मामलों में सैकड़ों वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा,अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार,लोक निर्माण,शिक्षा विभाग,एनएचएआई, यूपीडा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















