करहल/मैनपुरी
02 दिसम्बर,2025
जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने तहसील करहल में 110-विधानसभा क्षेत्र करहल में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का बूथवार गणना प्रपत्रों के संकलन,डिजिटलाइजेशन कार्य की समीक्षा करते हुये बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजर से कहा कि विधानसभा में एस.आई.आर. कार्य की प्रगति संतोषजनक है, कुछ बूथों पर अभी भी सुधार की गुजांइश है,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एस.आई.आर.कार्य की अवधि 01 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गयी है,अब यह कार्य 11 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करना है।
उन्होने ऐसे बूथ लेवल अधिकारियों,सुपरवाइजर जिनके गणना प्रपत्र के संकलित करने, डिजिटलाइजेशन की प्रगति 75 प्रतिशत से कम है यह कार्य में तेजी लाकर तत्काल शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र संकलित कर डिजिटलाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूचियों से संबंधित जो कार्य शेष रह गया है, उसे आगामी 02 दिवसों में शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें,मैपिंग का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है,विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के दौरान जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है,जो स्थाई रूप से निवास स्थान छोड़ कर चले गये हैं, उन पर विशेष फोकस किया जाये। उन्होने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से कहा कि जो गणना प्रपत्र भरकर प्राप्त हो गये हैं,उनका प्राथमिकता पर डिजिटलाइजेशन कराया जाये,जो गणना प्रपत्र संकलित करने से अवशेष हैं,उन्हें तत्काल संकलित कराकर डिजिटलाइजेशन कराना सुनिश्चित करें,इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाये।
श्री सिंह ने समीक्षा के दौरान पाया कि विधानसभा क्षेत्र करहल के 447 बूथ लेवल अधिकारियों में से 53 बी.एल.ओ.ने शत-प्रतिशत एवं 92 बी.एल.ओ.ने 90 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्र संकलित करने, डिजिटलाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है,उन्होने एस. आई.आर.में बेहतर कार्य करने वाले बी.एल.ओ.की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह उपलब्धि बूथ लेवल अधिकारियों,सुपरवाइजरों के साथ-साथ इस कार्य में लगे अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की
मेहनत और समन्वय का परिणाम है। उन्होने समीक्षा के दौरान पाया कि 110-विधानसभा क्षेत्र करहल में कुल 03 लाख 85 हजार 929 मतदाताओं के सापेक्ष आज दोपहर तक 02 लाख 89 हजार 956 मतदाताओं का डिजिटलाइजेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होने समीक्षा के उपरांत विधानसभा करहल के बूथ संख्या-80 नरसिंह इंटर कॉलेज पर संचालित पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुये बूथ लेवल अधिकारी नीलू भारती से जानकारी करने पर पाया कि बूथ संख्या-80 के 1062 मतदाताओं के सापेक्ष शत-प्रतिशत को गणना प्रपत्र वितरित किये जा चुके हैं,अब तक 825 मतदाताओं से गणना प्रपत्र संकलित कर डिजिटलाइजेशन कराया जा चुका है। उन्होने बूथ संख्या 80 की बाल्मीक बस्ती में भ्रमण कर मतदाताओं से कहा कि जिनके द्वारा अभी तक गणना प्रपत्र भरकर बी.एल.ओ.को उपलब्ध नहीं कराये हैं,वह तत्काल गणना प्रपत्र पूर्ण कर बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा दें ताकि समय से एस.आई.आर.का कार्य पूर्ण हो सकें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी करहल सुनिष्ठा सिंह,खंड विकास अधिकारी रुक्मणी वर्मा,अनिल सक्सैना,अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















