कुर्रा/मैनपुरी
अजगरी लूटकांड में कुर्रा पुलिस को बड़ी सफलता,फरार आरोपी कृष्णा गिरफ्तार,सोने की चेन भी बरामद
कुर्रा थाना क्षेत्र में भैया दूज के दिन हुए सनसनीखेज लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
लंबे समय से फरार चल रहे एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम अजगरी के पास 23 अक्टूबर 2025 को तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर मोटरसाइकिल सवार दंपति से सोने के आभूषण लूट लिए थे, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।
पुलिस के अनुसार,इस मामले में वांछित चल रहा कृष्णा पुत्र मनोज निवासी नगला बलदेव, थाना बैदपुरा (इटावा) को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी विक्रांत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम मोहम्मदपुर स्थित आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के अंडरपास के पास घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
जामा तलाशी के दौरान आरोपी के गले से पीली धातु (सोना) की एक चेन बरामद की गई।
पूछताछ में कृष्णा ने स्वीकार किया कि यह चेन उसने अपने साथियों अंशुल और अंकुश के साथ मिलकर लूट की घटना के दौरान छीनी थी।
आरोपी ने बताया कि तीनों ने मोटरसाइकिल सवार महिला को धक्का देकर गिराया, तमंचा सटाकर उसके कान की झुमकी,दो अंगूठियां और सोने की चेन लूट ली और पतरा रोड की ओर फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं से अवगत कराते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया है।
आरोपी के विरुद्ध थाना कुर्रा में मुकदमा संख्या 179/2025 धारा 309(2),317(2) बीएनएस तथा थाना सैफई, इटावा में मुकदमा संख्या 240/2025 धारा 115(2), 352/351(3) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई से क्षेत्रीय लोगों ने राहत की सांस ली है,वहीं पुलिस शेष फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
मौके पर मौजूद रहे— थाना प्रभारी विक्रांत कुमार सहित पुलिस टीम।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















