कुर्रा/मैनपुरी
गांजा तस्करी का भंडाफोड़,कुर्रा पुलिस ने 470 ग्राम गांजा के साथ युवक को किया गिरफ्तार !
करहल कुर्रा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
क्षेत्र में लंबे समय से फल-फूल रहे अवैध गांजा बेचने के कारोबार का खुलासा करते हुए कुर्रा पुलिस ने एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव लखनी मोहब्बतपुर निवासी रंजीत पुत्र भारत सिंह काफी समय से गांजा बेचने के अवैध कारोबार में संलिप्त था। आरोपी बाहर से गांजा लाकर मुख्य रूप से ट्रक चालकों को बेचने का काम करता था।
पुलिस को इस संबंध में लगातार सूचनाएं मिल रही थीं,जिसके बाद थाना पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही थी।
कड़ी मशक्कत के बाद थाना कुर्रा पुलिस ने मोहब्बतपुर हवेलिया मार्ग पर एक्सप्रेस-वे के नीचे रात्रि लगभग 10:50 बजे कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 470 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस का कहना है,कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
मौके पर मौजूद रहे कुर्रा थाना प्रभारी विक्रांत कुमार,उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सहित थाना पुलिस बल।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















