घिरोर/मैनपुरी
थाना समाधान दिवस पर थाना घिरोर में जन शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूमि पर अनाधिकृत कब्जे से संबंधित शिकायतों पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर तत्काल निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि मौके पर की गई कार्यवाही पर दोनों पक्षों तथा दो स्वतंत्र गवाहों से भी हस्ताक्षर कराए जाएं और वापस लौटने पर थाने की जीडी में पूरा विवरण दर्ज किया जाए।
यदि कोई व्यक्ति सीमांकन या कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करता है तो उसे भारी मुचलके में पाबंद करते हुए शांति भंग में कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सीमांकन/पैमाइश के बाद यदि कोई व्यक्ति दोबारा कब्जा करता पाया जाए तो उसे भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि चकरोड़,तालाब,विद्यालय, मरघट तथा अन्य किसी भी सार्वजनिक भूमि पर किसी प्रकार का अनाधिकृत कब्जा न होने पाए,क्योंकि इन पर अवैध कब्जा आमजन के आवागमन और सुविधाओं में बाधा उत्पन्न करता है।
शिकायत पर डीएम स्वयं पहुंचे मौके पर
गोधना निवासी शैलेन्द्र सिंह की शिकायत पर कि गाटा संख्या-859 (लगभग 39 बीघा) में से 28 बीघा ग्राम समाज की दर्ज भूमि पर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से भू-माफियाओं ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि को आबादी घोषित कराकर घिरोर बाईपास में लगभग 2 करोड़ रुपये का मुआवजा हासिल कर लिया—जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
उन्होंने उप जिलाधिकारी घिरोर को मौके पर साथ लेकर स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया और दस्तावेजों में दर्ज ग्राम सभा की भूमि पर किए जा रहे अवैध निर्माण को अपनी मौजूदगी में ध्वस्त कराते हुए आबादी घोषित करने से संबंधित पत्रावली तलब की।
डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि शिकायत की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि दस्तावेजों में गलत प्रविष्टि, फर्जी तरीके से आबादी घोषित करने या किसी कर्मी की संलिप्तता पाई जाती है,तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई तय की जाएगी।
निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
जिलाधिकारी ने तहसील घिरोर और सदर का भ्रमण कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने उप जिलाधिकारियों और बूथ लेवल अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए क्षेत्र के प्रत्येक घर का कम से कम तीन बार भ्रमण कर गणना प्रपत्र भरवाने और जमा कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही या अपारदर्शिता स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, उप जिलाधिकारी सदर एवं घिरोर अभिषेक कुमार,प्रसून कश्यप,क्षेत्राधिकारी कुरावली सच्चिदानंद,आईजीआरएस प्रभारी अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी




















