मैनपुरी
22 नवम्बर,2025
अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनन्द ने बताया कि वर्ष 2025 के सार्वजनिक, निर्बन्धित अवकाश घोषित करने से सम्बन्धित शासकीय विज्ञप्ति द्वारा घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर-2 के कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश सूची कमांक 02 पर श्री गुरू तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को दि. 24 नवम्बर 2025 को कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाश की सूची में रखा गया है, के स्थान पर शासन द्वारा सम्यक विचारोपंरात दि. 25 नवम्बर दिन मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि दि. 24 नवम्बर को जनपद के सभी कार्यालय यथावत् खुलेंगे, दि. 25 नवम्बर दिन मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















