करहल/मैनपुरी
मृत गोवंश प्रकरण, 2 कर्मचारी निलंबित,आश्रय केंद्र की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
करहल बरनाहल क्षेत्र में रविवार को मृत गोवंश को कुत्तों द्वारा नोंचे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद नगर पंचायत करहल में बड़ी कार्रवाई की गई है।
लापरवाही बरतने के आरोप में नगर पंचायत के एक वरिष्ठ लिपिक और एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।
वायरल वीडियो में मृत गोवंश करहल गोशाला का बताया गया था। सोमवार को हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने करहल तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शिकायत के बाद एसडीएम ने मामले की जांच कराई।
जांच में लापरवाही प्रमाणित
जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर नगर पंचायत करहल के वरिष्ठ लिपिक अजमत राहत और कर्मचारी दयानंद यादव को निलंबित कर दिया गया।
ईओ लेखराज भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
कान्हा पशु आश्रय केंद्र की स्थिति करहल के कान्हा पशु आश्रय केंद्र में वर्तमान में 105 गोवंश संरक्षित हैं,जिनमें 24 नर और 81 मादा गोवंश शामिल हैं।
इनमें एक गाय बीमार चल रही है,जबकि चार गोवंश दुर्घटना में घायल हैं और उनका उपचार जारी है।
वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि आश्रय केंद्र में रखे गए गोवंशों की सही तरीके से देखभाल नहीं की जाती, जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएँ सामने आती हैं।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी


















