मैनपुरी
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में किसी भी प्रकार का अनाधिकृत कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पैमाइश एवं सीमांकन के बाद भूमि पर दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे व्यक्तियों को भारी मुचलके में पाबंद किया जाएगा।
गत माह जनसुनवाई के दौरान ग्राम नगरिया अंगौथा निवासी शांति देवी ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की थी कि गाटा संख्या 1835, रकवा तीन एकड़ से अधिक भूमि पर पूर्व सपा जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान प्रधानपति देवेन्द्र सिंह यादव ने अपने सहयोगी के साथ कब्जा कर लिया है।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि संबंधित व्यक्ति शातिर भू-माफिया है और पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमले के मामले में सजायाप्ता है।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उप जिलाधिकारी सदर को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। किंतु पुनःशिकायत मिलने पर जिलाधिकारी स्वयं उप जिलाधिकारी,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थलीय निरीक्षण में तथ्य सही पाए जाने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देश दिया कि सहखातेदारों के निस्तारण तक भूमि पर यथास्थिति सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य कतई न होने दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांकन और पैमाइश के बाद यदि कोई व्यक्ति दोबारा कब्जा करता है,तो उसे भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि गरीब व असहाय व्यक्तियों की निजी भूमि पर दबंगों का कब्जा नहीं रहने दिया जाएगा।
सार्वजनिक भूमि पर भी किसी प्रकार का अनधिकृत अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, यह जिम्मेदारी राजस्व कर्मियों की है।
उन्होंने निर्देश दिए कि अनाधिकृत कब्जों की शिकायतों पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही करे।
कब्जा हटवाने के बाद शिकायतकर्ता के साथ उपस्थित कम से कम दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर अवश्य कराए जाएं।
समाधान प्रक्रिया में अवरोध करने वालों को भारी मुचलके में पाबंद किया जाए और शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही हो।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से जन शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए संवेदनशील बनने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक वे कार्यालय में उपस्थित रहकर जन शिकायतें सुनें,ताकि आम जनता को राहत महसूस हो और कार्यालयों में सकारात्मक माहौल बन सके।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेह बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार सौर्य वर्धन राठौर,अनिल कुमार सक्सेना, अनुज कुमार,लेखपाल श्याम गुप्ता सहित संबंधित टीम उपस्थित रही।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी













