मैनपुरी
01 नवम्बर,2025
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-शिकायतें सुनने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारी की जिम्मेदारी है इसलिए सभी अधिकारी इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के प्रति सजग रहें, शिकायत के निस्तारण के पश्चात शिकायतकर्ता से प्रत्येक दशा में वार्ता की जाये, जिला स्तरीय अधिकारी अधीनस्थों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता परखें, शिकायतकर्ता के सतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या भेजी जाये।
उन्होने कहा कि पक्की पैमाइश,मेढबंदी के बाद मुड्डी उखाड़ कर पुनःकब्जा करने वालों के विरुद्ध भू-माफिया के तहत सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाये।
उन्होने कहा कि गलत विद्युत बिलिंग के कारण किसी भी उपभोक्ता को अकारण असुविधा का सामना न करना पड़े,सुनिश्चित किया जाये।
जन सुनवाई के दौरान जब गोविन्देपुर नि.आरती यादव ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा निवास प्रमाण पत्र जारी करने में अकारण विलम्ब किया जा रहा है !
जिस पर उन्होने उक्त शिकायत की जाँच कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी भोगांव को दिये,उप जिलाधिकारी भोगांव ने शिकायत की जांच तत्काल नायब तहसीलदार से करायी, नायब तहसीलदार ने अवगत कराया कि लेखपाल राजेश गौतम द्वारा निवास प्रमाण पत्र जारी करने में जान-बूझकर विलम्ब किया जा रहा है,जिस पर उप जिलाधिकारी भोगांव ने दोषी लेखपाल के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिये।
आज जन-सुनवाई के दौरान भोगांव क्षेत्र के 24 शिकायतकर्ताओं ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किये,जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निदान कर शिकायतकर्ता को राहत प्रदान की,ग्राम उद्दमपुर नरैनी नि.उमेश चन्द्र,जशोदा देवी ने बिना आदेश के की जा रही पैमाइश को रोके जाने, ग्राम दलपतिपुर नि.बीना देवी ने गाटा संख्या-01 की पैमाइश कराये जाने,मोजेपुर नि.मायादेवी ने विद्युत कनेक्शन कटने के बाद भुगतान मुक्त रसीद उपलब्ध कराये जाने, रामपीछा नि.कोमिल सिंह ने गांव के पानी के निकास हेतु बनी नाली को खुलवाये जाने,सुल्तानगंज नि.किरन ने कय की गयी आराजी नम्बर 598 पर विपक्षीगणों द्वारा किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता,उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा,क्षेत्राधिकारी भोगांव सत्य प्रकाश शर्मा,परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार,जिला विकास अधिकारी अजय कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार,उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल,जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता,जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम,तहसीलदार भोगांव गौरव कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी













