औंछा/मैनपुरी
दहेज व मारपीट के आरोप में युवती की संदिग्ध मौत,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप मैनपुरी जिले के थाना औंछा क्षेत्र के प्रहलादपुर में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी के साथ लगातार मारपीट की जाती थी,मंगलवार को उसके साथ बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
बताया जाता है कि मृतका की शादी कुछ वर्ष पूर्व प्रहलादपुर निवासी शेष पाल सिंह के साथ हुई थी,मायके पक्ष का आरोप है कि पति शेष पाल, जेठ लाखन सिंह,चंद्रशेखर, मंजू देवी,प्रेमादेवी समेत कई ससुरालीजन दहेज को लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे।
मृतका के पिता राकेश ने बताया कि 23 अक्टूबर को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी को बुरी तरह पीटा जा रहा है,और उसकी जान को खतरा है।
परिजन तुरंत ससुराल पहुंचे, लेकिन महिला वहां नहीं मिली,गांव वालों ने बताया कि ससुरालीजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए हैं।
परिजन जब मैनपुरी जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान पाए गए मृतका के पिता ने थाना औंछा में पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किए जाने की तहरीर दी है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















