करहल/मैनपुरी
करहल क्षेत्र के गांव नगला अलाई में गृह कलह के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार,नगला अलाई निवासी विवेक कुमार उर्फ सिंटू ने गृह कलह के चलते बीती रात घर के बाहर पेड़ पर अंगोछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि विवेक और उसकी पत्नी संध्या के बीच पिछले दो वर्षों से पारिवारिक विवाद चल रहा था।
फैमिली कोर्ट में तलाक का मुकदमा भी विचाराधीन था। इसी दौरान पत्नी द्वारा मेंटेनेंस व पैसों की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था,जिससे विवेक मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था,परिजनों के अनुसार,वह देर रात घर नहीं लौटा।
सुबह जब खोजबीन की गई तो वह घर के बाहर पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी