मैनपुरी
30 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने तहसील सदर परिसर स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) वेयर हाउस की वाह्य व आंतरिक सुरक्षा का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पूरी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
परिसर में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ, बीड़ी-माचिस आदि लेकर प्रवेश न किया जाए और किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहने चाहिए।
अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को शिफ्ट में समय से उपस्थित रहकर चारों ओर घूम-घूमकर निगरानी करने को कहा और स्पष्ट किया कि सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने असंतोष जताया कि गत त्रैमासिक निरीक्षण में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हुआ।
उन्होंने कहा था कि अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण,सफाई और क्षतिग्रस्त खिड़कियों की मरम्मत कराई जाए,लेकिन यह कार्य अभी तक नहीं हुआ।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अपर जिलाधिकारी की देखरेख में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण कराया जाए,साथ ही वेयर हाउस की आंतरिक सफाई,खिड़कियों के टूटे कांच की मरम्मत,नियमित सफाई और लॉगबुक व पंजिका का अद्यतन कार्य प्राथमिकता पर किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम,विद्युत अंकित यादव,अनिल वर्मा,सहायक अभियंता लोक निर्माण मो.जकी खां,सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार,अविनाश सक्सेना,अजय अंबेश,सुनील मिश्रा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी कांग्रेस से गोपाल कुलश्रेष्ठ,भाजपा से विशाल बाल्मिकी,समाजवादी पार्टी से राम नारायण बाथम व राजू चौधरी,बसपा से अवनीश शाक्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















