करहल/मैनपुरी
राम बरात देखने आई छात्रा का शव झाड़ियों में मिला,मृतका के भाई ने मामा पर ही बहन की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया…
करहल थाना क्षेत्र के गांव केहरी निवासी रामकिशन की 16 वर्षीय पुत्री शनिवार को अपने मामा मोहनपाल के साथ रामबरात देखने के लिए उनके सिरसागंज रोड स्थित किराए के घर पर आई थी।
रविवार सुबह छात्रा का शव कस्बा करहल के बरनाहल रोड रेलवे अंडरपास के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला।
शव मिलने की सूचना पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया। मृतका के भाई ने मामा पर ही बहन की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















