करहल/मैनपुरी
करहल थाने में मिशन शक्ति-5.0 का शुभारंभ किया…
मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना है,यह केंद्र पूरे उत्तर प्रदेश के थानों में स्थित हैं,एसडीएम,सीओ ने कक्ष का फीता काटकर किया शुभारंभ
करहल कोतवाली पर परिसर में लखनऊ से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से टीवी पर बटन दबाकर मिशन शक्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया।
थाना परिसर में स्थापित किया गया मिशन शक्ति केंद्र का फीता काटकर सीओ अजय सिंह चौहान,थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वर्चुअल संबोधन सुना,मिशन शक्ति केंद्र के उद्घाटन फीता काटकर एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने किया।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं को अधिकांश है,प्रताड़ित किया जाता है और उनकी बात को दबाने का प्रयास उनके ही स्वजन करते हैं। इन्हीं सभी सहायताओं के लिए यह केंद्र स्थापित कराया गया है।
इस मौके पर चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह,चौकी प्रभारी मीठेपुर शंकर सिंह एस.आई.पूनम चौधरी, महिला कांस्टेबल रूपा, महिला कांस्टेबल भारती,मुंशी जगतपाल,मुंशी भानु प्रताप , एस.आई.जगदीश कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी





















