आगरा एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई
इंटरनेशनल साइबर ठगी गैंग का एजेंट गिरफ्तार
गुरुग्राम निवासी अमित कुमार ढांडा वायु विहार रोड से दबोचा
मोबाइल, लैपटॉप और इनोवा हाईक्रॉस कार बरामद
आरोपी कोलकाता के कॉल सेंटर संचालक इरफान मलिक से था जुड़ा
इरफान विदेशी नागरिकों को ई-मेल ब्लास्टिंग से फंसाता था
एनीडेस्क के जरिए खातों को हैक कर ठगी की जाती थी
ठगी की रकम चीन के माध्यम से विदेशी खातों में डलवाई जाती
हॉगकांग, वियतनाम, सिंगापुर और दुबई के बैंक खाते करते इस्तेमाल
हवाला के जरिए 65% रकम लौटती थी, 5% कमीशन एजेंट को मिलता
आरोपी के फोन से गिफ्ट कार्ड और विदेशी खातों की चैट बरामद
एसटीएफ ने थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज कराया
रिपोर्ट :-अर्पित राजावत /आगरा