उप्र में जनपद महोबा का एक विकास खंड सदैव ही सुर्खियां बटोरता रहता है। जिसका जीता जागता उदाहरण बीडीओ आवास पर लटके दो- दो ताले बयां कर रहे हैं।
पूरा मामला जनपद महोबा के विकास खंड पनवाड़ी का है तत्कालीन बीडीओ संतराम ने गंभीर आरोप लगाए लगाते हुए बताया कि परियोजना निदेशक के आदेश पर उनके आवास के ताले के ऊपर एक और ताला जड़ दिया गया है। जिस कारण उनको काफी दिक्कतें हो रहीं है। बताया कि कल उनको फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि आप पनवाड़ी में बीडीओ आवास पर ना आएं क्योंकि की अधिकारी के आदेश पर बीडीओ आवास पर एक और ताला लगा दिया गया है। जिस कारण उनको ब्लॉक परिसर में रात बितानी पड़ी। बताया कि उनके द्वारा उक्त अधिकारी से रविवार तक का समय लिया गया था ताकि वो अपना प्रबंध कर सकें। रविवार को आवास खाली कर देंगे। उक्त आवास में उनकी कपड़े खाना पीना रोजमर्रा की वस्तुएं आदि रखी हुई हैं। उन्होंने बताया इस सम्बन्ध में उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। यहां आपको बताना जरूरी है कि तत्कालीन बीडीओ संतराम का कोई एक माह पूर्व जैतपुर विकास खंड स्थानांतरण हुआ था। उनके स्थान पर पीड़ी विपिन कुमार पनवाड़ी विकास खंड का पदभार ग्रहण किए हैं।
इन्होंने कहा
पीड़ी विपिन कुमार बोले, बीडीओ आवास हमारा आवास है। जिसका 30 दिन का समय होता है। उनका आवास पूर्ण है। तत्कालीन बीडीओ संतराम कुछ भी बोलें। दूसरे के आवास पर जबरजस्ती कब्जा करने का क्या मतलब होता है। उन्होंने कहा, वीडीओ संतराम चाहे जहां रहे।
रिपोर्टर विनय कुमार/महोबा