करहल/मैनपुरी
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु
शव पेड़ पर लटकता मिला ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना…
परिवरीजन दौड़कर आए चीख पुकार मच गई जानकारी होने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
शव को फॉरेंसिक टीम ने पेड़ से उतारकर सेंपल ले लिये,पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 33 वर्षीय अंजली निवासी मदरावली थाना करहल की शादी 14 वर्ष पहले गंभीर सिंह निवासी सलइया थाना अजीतमल जिला औरैया से हुई थी।
जब तक कोई उसे बचा पाता तब तक अंजली की मौत हो गई,विवाहिता ने अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़कर की जीवन लीला समाप्त
थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही फांसी का कारण पता लगेगा।
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
करहल थाना क्षेत्र के मदरावली गांव से जुड़ा है पूरा मामला !
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी