अब ताज नगरी में तालाब के घाट पर बैठकर लोग ले सकेंगे पिकनिक स्पॉट का आनंद पुराने जमाने की तरह ताज नगरी में तालाब में नजर आएगा पानी अमृत योजना के तहत नगर निगम द्वारा शहर भर में कराई जा रही तालाब की खुदाई मानसून के मौसम में बरसात के जल से लबालब भरे नजर आएंगे तालाब तालाब के चारों ओर पाथवे बनाए जा रहे पार्क के चारों ओर पौधारोपण कर हरियाली की जाएगी विकसित सिकंदरा चौराहे के पास वार्ड 73 के पार्षद बीनू सिकरवार द्वारा कराया कराई जा रही तालाब की खुदाई और सौंदर्य करण