करहल/मैनपुरी
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कुर्रा पुलिस ने आबकारी अधिनियम से संबंधित मुकदमों में जब्त की गई अवैध शराब को नियमानुसार नष्ट किया।
प्रभारी निरीक्षक थाना कुर्रा अरविंद सिंह के नेतृत्व में न्यायालय से प्राप्त आदेश के अनुपालन में कुल 24 अभियोगों में जब्त 639 लीटर देशी,कच्ची और अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹9,28,695 आंकी गई,का विनिष्टीकरण किया गया।
माल निस्तारण की यह कार्रवाई उपजिलाधिकारी करहल सुश्री सुनिष्ठा सिंह की अध्यक्षता और क्षेत्राधिकारी करहल अजय सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह, उ0नि0 आदेश भारद्वाज,हेड मोहर्रिर हरी शंकर व अंशू कस्वा सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत जब्त अवैध शराब को नियमानुसार नष्ट करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी