मैनपुरी 04 सितम्बर,2025
जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप स्वामियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि कोई भी पेट्रोल पंप स्वामी किसी भी दशा में दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के ईंधन न दें !
अपने कार्मिकों को इस हेतु निर्देशित करें,बिना हेलमेट आने वाले वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है,और उसकी रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है!
शासन स्तर से भी सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है, शासन स्तर से बिना हेलमेट के किसी को पेट्रोल पंप पर दुपहिया वाहन को पैट्रोल न दिये जाने के निर्देश प्राप्त हुये हैं !
पेट्रोल पंप स्वामी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुये इस मुहिम में इच्छाशक्ति के साथ सहयोग करें।
उन्होने कहा कि हेलमेट,सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के कारण बड़ी संख्या में लोग सड़क हादसे में असमय मृत्यु के शिकार हो रहे हैं।
श्री सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों,कंपनियों के सेल्स ऑफिसर्स से कहा कि सभी पेट्रोल पंपों पर महिला-पुरुष हेतु अलग-अलग प्रसाधन, पीने हेतु स्वच्छ पानी की उपलब्धता,वाहनों में हवा भरने की निःशुल्क व्यवस्था, नो हेलमेट नो फ्यूल,महिला सशक्तिकरण संबंधी होर्डिंग-बैनर,दिव्यांग हेतु रैंप की उपलब्धता अगले 15 दिन में सुनिश्चित करें !
शौचालयों की सफाई के विशेष प्रबंध किए जाएं, महिलाओं की सुविधा हेतु नैतिक,सामाजिक दायित्व निभाते हुए सेनेटरी पैड के साथ आवश्यक दवाओं से युक्त फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों के संचालन में उक्त मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता को बाध्यकारी दायित्व निर्धारित किया गया है !
पेट्रोल पंपों पर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता न होने पर दंड का भी प्राविधान है,उन्होंने उपस्थित पेट्रोल पंप स्वामियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी डीलर्स निर्धारित नियमों का पालन करें !
शासन के निर्देशों के साथ मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता के साथ किसी भी दुपहिया वाहन को बिना हेलमेट फ्यूल न दें,बिना हेलमेट के फ्यूल लेने आने वाले लोगों के नाम पंजिका में दर्ज करें और उसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने हिदायत देते हुये कहा कि हैलमेट धारण न करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को किसी भी दशा में पैट्रोल न दिया जाये।
उन्होने कहा कि यदि इस प्रकार की शिकायत मिली या उ.प्र. सड़क सुरक्षा के लिए दिये गये निर्देशों का उल्लघंन करते हुये पाया गया तो पैट्रोल पंप स्वामी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनन्द,पेट्रोल पंप स्वामी,सेल्स ऑफिसर्स आदि उपस्थित रहे,बैठक का संचालन जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने किया।
⭕⭕✔️⭕⭕
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















