करहल/मैनपुरी
करहल ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सौज व सहन में शनिवार को जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु भी मौजूद रहीं।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सौज स्थित वेटलैंड का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सौज वेटलैंड को देखने आए स्पेन से आए पर्यटकों से भी मुलाकात की और उनके सुझावों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को वेटलैंड के संरक्षण व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी करहल ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहन पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सारस सर्किट का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर किशनी उप जिला अधिकारी गोपाल शर्मा, खंड विकास अधिकारी रुक्मणि वर्मा,कुर्रा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोबरन सिंह यादव, प्रधान अवधेश यादव सहित ग्रामीण एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वेटलैंड और सारस सर्किट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















