करहल/मैनपुरी
करहल नगर के दूरसंचार विभाग के कार्यालय में आग का धुआं उड़ता देख हड़कंप मच गया दूरसंचार विभाग के कर्मचारी कमरे की ओर भागे लेकिन कार्यालय में अधिक धुआं होने के कारण आग बुझाने में असफल रहे।
फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर व मुश्किल काबू पाया।
तहसील के सामने बी.एस.एन.एल.का कार्यालय स्थित है जहां कर्मचारी रमेश चंद्र फोन मैकेनिक कार्यालय पर अपने साथियों के साथ मौजूद थे।
जब तक फायर ब्रिगेड आग बुझाने आई तब तक कक्ष में ए.सी.इनडोर यूनिट,कुछ पार्ट्स आग एवं लाइन जलकर राख हो गई।
फायर ब्रिगेड की कर्मचारियों ने व मुश्किल आग पर काबू पाया,दूरसंचार विभाग के आला अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
एजीएम मैनपुरी वाई.के सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार्यालय में लगी एसी एवं टेलीफोन वायरिंग जलकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते,बी.एस.एन.एल.की सेवाएं बंद कर दी गई है।
इनको जल्द से जल्द सही कराया जा रहा है। 24 घंटे तक बी.एस.एन.एल.की सेवाएं प्रभावित रहने की आशंका है। उपभोक्ताओं से संयम एवं सहयोग की अपेक्षा की है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी