करहल/मैनपुरी
विकास खंड करहल के ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों केआंगनबाड़ी केंद्रों को इन्फ्रा किट वितरित की गई।
कुल 22 ग्राम पंचायतों को इस योजना का लाभ दिया गया, जिसमें बुधवार को 16 ग्राम पंचायतों को और गुरुवार को 6 ग्राम पंचायतों को किट सौंपी गईं।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बिल्लू यादव,खंड विकास अधिकारी रुक्मणि वर्मा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू राठौर ने संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी सहायिकाओं को किट वितरित कीं।
इस इन्फ्रा किट में बच्चों के शैक्षिक एवं मनोरंजक विकास हेतु टाई साइकिल,झूला घोड़ा, नंबर्स,एबीसीडी,फल, एनिमल्स,ब्लॉक्स,पजल्स, बॉल,किले (गोलियां बनाने हेतु),रिंग्स,पंचतंत्र स्टोरी बुक्स,एजुकेशनल मैप,व्हाइट बोर्ड (मार्कर व डस्टर सहित), टेबल और चेयर जैसी सामग्री शामिल की गई है।
खंड विकास अधिकारी रुक्मणि वर्मा ने कहा कि “आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देने के उद्देश्य से यह किट उपलब्ध कराई गई है। इससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास बेहतर ढंग से होगा।”
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बिल्लू यादव ने कहा कि “सरकार की मंशा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी पर्याप्त सुविधाएं मिलें।
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वस्थ वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है।”
इस अवसर पर गौरव यादव सचिव,संदीप यादव सचिव, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी