मैनपुरी,
14 अगस्त 2025
आज जनसुनवाई के दौरान एक गंभीर भूमि विवाद का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
“वाद विचाराधीन रहते कोई निर्माण न हो”—अंजनी कुमार सिंह
गम्भीरा,किरथुआ निवासी राम बहादुर ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि वह व उनके भाई रुपराम, सोनेलाल और राजपूत—चार भाई हैं। सोनेलाल की मृत्यु के बाद, उनके हिस्से की भूमि गाटा संख्या 03/2.02 एकड़ पर राजपूत ने कथित रूप से फर्जी तरीके से दाखिल खारिज करवा ली, और इसके लिए दोनों भाइयों (राम बहादुर और रुपराम) को मृतक घोषित कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि राजपूत अब उक्त भूमि का विक्रय कर रहा है, जबकि इस मामले में वर्ष 2023 से उप संचालक चकबंदी के समक्ष वाद विचाराधीन है।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि न्यायालय द्वारा यथास्थिति बनाए रखने का आदेश होने के बावजूद निर्माण कार्य जारी है।
इस पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने स्वयं शाम को मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया और उप जिलाधिकारी करहल सुनिष्ठा सिंह को निर्देशित किया कि जब तक वाद विचाराधीन है, मौके पर यथास्थिति बनी रहे और किसी भी प्रकार का निर्माण न हो।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग के अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करें, आवश्यकतानुसार पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर दोनों पक्षों की उपस्थिति में कार्रवाई की जाए। यदि कोई व्यक्ति जबरन कब्जा करता है तो उसे भू-माफिया के रूप में चिन्हित कर उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनशिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए,ताकि किसी फरियादी को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना न पड़े।
इस दौरान प्र.तहसीलदार करहल संतोष राजौरिया, अनिल सक्सेना,अनुज कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल,दोनों पक्षों के व्यक्ति व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपॅरी