मैनपुरी,
14 अगस्त 2025
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में एक संगोष्ठी तथा विभाजन पर आधारित सवाक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उन व्यक्तियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभाजन का दंश झेला था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि देश के आजाद होते ही बंटवारे की मांग ने जोर पकड़ा,जिससे देश को भयंकर विभाजन का दर्द सहना पड़ा।
इस दौरान लाखों लोग विस्थापित हुए,अनगिनत लोगों ने जान गंवाई।
उन्होंने कहा कि यह पीड़ा इतनी गहरी है कि 78 वर्ष बाद भी उसे याद करके मन व्यथित हो उठता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि हम सबको ऐसे घटनाओं से सीख लेकर भविष्य के लिए सजग रहना चाहिए,ताकि फिर कभी ऐसा दौर न लौटे।
श्री सिंह ने कहा कि विभाजन की त्रासदी ने देश को झकझोर कर रख दिया था,लेकिन जिन लोगों ने सब कुछ गंवाकर नये सिरे से जीवन शुरू किया, उन्होंने परिश्रम और संघर्ष से खुद को स्थापित किया और एक मिसाल कायम की।
उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्रों और घटनाओं को ध्यानपूर्वक देखें,क्योंकि इनमें वह इतिहास छिपा है जो पुस्तकों में नहीं मिलता।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास केवल परीक्षा की तैयारी के लिए नहीं,बल्कि अपने देश,संस्कृति और सभ्यता से जुड़ने के लिए पढ़ा जाना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने कहा कि विभाजन के समय विस्थापितों ने जिस पीड़ा को झेला, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि भारतवासियों ने उन विस्थापितों को अपनाया और आज वही लोग देश की अर्थव्यवस्था में मजबूत योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने सभी से एकजुट रहकर देशहित में कार्य करने का आह्वान किया।
मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने कहा कि विभाजन के दौरान महिलाओं को विशेष रूप से अत्याचार का सामना करना पड़ा।
इस त्रासदी को न तो भुलाया जा सकता है और न ही उसका दर्द कम हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को उस काल की गंभीरता का एहसास होता है।
कार्यक्रम में पिंकू अरोरा, हरदीप सिंह,नरेंद्र कालरा सहित कई वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और पूर्वजों की पीड़ा को याद किया।
इस दौरान विभाजन पीड़ितों एवं उनके परिजनों – ओम प्रकाश खुराना,प्रकाश कुमारी, गोपाल धरेजा,अजय कुमार धरेजा,पिंकू अरोरा,दीपक अरोरा,भीम सिंह कालरा, सरदार कल्याण सिंह, हरि सिंह, रंजीत सिंह,नरेंद्र कालरा,सतनाम सिंह को माल्यार्पण व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्याम लता आनंद,उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार,परियोजना निदेशक डीआरआरडीए सत्येंद्र कुमार,उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पांडेय, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कलक्ट्रेट के अनुभाग प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी