करहल/मैनपुरी
पेट की खातिर नौकरी करने राजस्थान गया करहल थाना क्षेत्र के युवक की राजस्थान में हादसे के दौरान मौत हो गई।
मौत की घर खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण राजस्थान पहुंचे
जहां स्वजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को एम्बुलेंस गांव ले आए।
जैसे ही शव गांव आया उसी समय युवक के ससुराल पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा है !
इसके बाद बुझिया चौकी पर सूचना दे दी,सूचना पर तत्काल पुलिस आ गई,लेकिन ग्रामीण एवं पुलिस ने ससुराल पक्ष को समझा कर शांत कर दिया।
मामले के अनुसार करहल थाना क्षेत्र के गांव बुझिया निवासी मलखान खान का 30 वर्षीय पुत्र टीपू खान राजस्थान राज्य में प्राइवेट ठेकेदारी का काम करता था।
बुधवार को राजस्थान जिला नीमच के गांव पंचायत सकराना में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ा था इस समय अचानक पैर फिसल गया सिर के बल नीचे गिर पड़ा। तत्काल वहां मौजूद लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मृतक के बड़े भाई अलीम को दी गई,खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार जन मृतक का शव लेने के लिए करहल से राजस्थान निकल गए,शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार को अपराह्न के समय शव गांव में पहुंचा तो चीख पुकार मच गई।
मृतक टीपू खान के ससुराली जन आ गए और हंगामा करने लगे दामाद की हत्या का आरोप लगाने लगे,अधिक हंगामा होने के बाद बुझिया चौकी एसआई सुखबीर सिंह मय पुलिस बल के पहुंच गए। ग्रामीण एवं पुलिस की समझने के बाद मामला शांत हो गया।
मृतक का अंतिम संस्कार शांतिपूर्वक हो गया,बताते चलें कि टीपू खान का अपनी पत्नी रोशनी से पिछले 6 माह से मनमुटाव चल रहा है जिसके चलते उसकी पत्नी पिछले 6 माह से मायके में रह रही थी चर्चा है कि पति पत्नी के बीच फोन पर आए दिन वाद विवाद बना रहता था जिसको लेकर ससुरालीजन असंतुष्ट थे।
बहराहल बुझिया स्थित पुलिस चौकी पर भी ससुराली जनों ने मौखिक रूप से शिकायत कर स्थिति से अवगत कराया लेकिन ग्रामीणों एवं रिश्तेदारो के द्वारा समझाने बुझाने पर एवं वास्तविक स्थिति अवगत कराए जाने के बाद ससुराली जन शांत हुए।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी