करहल/मैनपुरी
रविवार सुबह सुप्रभात अभियान के अंतर्गत सीओ करहल अजय सिंह चौहान व थाना प्रभारी करहल महाराज सिंह भाटी ने पुलिस बल के साथ कस्बा करहल में भ्रमण किया और युवाओं से संवाद स्थापित किया।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने युवाओं से उनकी पढ़ाई,करियर और भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत की।
इस अवसर पर सीओ करहल ने उन्हें कैरियर संबंधी उपयोगी टिप्स देते हुए कहा कि युवा अपने लक्ष्य को पहचानें, समय का सदुपयोग करें और नशे से दूर रहकर समाज के लिए प्रेरणा बनें।
पुलिस की इस सकारात्मक पहल की स्थानीय युवाओं ने सराहना की और कहा कि ऐसे संवाद से उन्हें नई दिशा मिलती है।
🔥🔥🚨🔥🔥
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी