करहल/मैनपुरी
खबर चलने के बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे…
जल भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जमकर किया था प्रदर्शन एसडीएम अंजली सिंह एवं खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा तत्काल प्रभाव से समस्या का कराया निदान बरनाहल विकासखंड क्षेत्र के नगला भूपाल में जल भराव की समस्या से लोगों को हो रही थी परेशानी राजस्व विभाग की टीम ने नाप खोज कर नाले के रास्ते को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराया !
नाले के निर्माण से जल समस्या से लोगों को मिलेगी निजात !
बरनाहल विकासखंड के नगला भूपाल से जुड़ा है पूरा मामला
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी