करहल/मैनपुरी
कस्बा करहल के मोहल्ला काजी में शातिर टप्पेबाजों ने सम्मोहन कला का इस्तेमाल कर बैंक से लौट रहे एक दंपति को झांसे में लेकर महिला से कानों के कुंडल उतरवा लिए। वारदात के बाद महिला बेसुध हो गई और पति भी विरोध न कर सका। जब तक उन्हें होश आया,आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला बाग वृंदावन निवासी मैनान अपनी पत्नी मालती देवी के साथ स्थानीय बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात युवक उन्हें मिले और किसी बहाने से बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि शातिर टप्पेबाजों ने रुमाल में कोई सुगंधित वस्तु सुंघाकर महिला को भ्रमित कर दिया और सुनसान गली में ले जाकर उससे कानों के सोने के कुंडल उतरवा लिए।
सम्मोहन की स्थिति ऐसी थी कि महिला के पति मैनान भी विरोध नहीं कर सके। कुछ देर बाद महिला को होश आया तो वह जोर-जोर से रोने लगी, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही थाना करहल प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक सतीश चंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी ली।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही टप्पेबाजों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं,घटना के बाद महिलाओं में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी