करहल/मैनपुरी
जैन इंटर कॉलेज करहल में कक्षा 9 के छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,जिसमें उसके साथ मारपीट होती दिखाई दे रही है।
पीड़ित छात्र ने घटना के बाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित छात्र आशीष कुमार पुत्र नागेश,निवासी ग्राम कंचनपुर,थाना करहल,ने बताया कि वह जैन इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है और कक्षा का मॉनिटर भी है। घटना दिनांक 11 जुलाई को उस समय हुई जब उसने कक्षा में शोर मचा रहे छात्रों की शिकायत शिक्षक से की।
इसी बात से नाराज होकर कुछ छात्रों ने लंच के समय अन्य छात्रों को उकसाकर उसकी पिटाई कर दी।
छात्र का आरोप है कि पिटाई के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं, और इस घटना की वीडियो भी बनाकर वायरल कर दी गई।
इतना ही नहीं,आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि “तुझे समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे।”
पीड़ित छात्र मानसिक रूप से भयभीत है और स्कूल जाने से भी डर रहा है।
छात्र 12 जुलाई को अपने पिता के साथ थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा।
साथ ही उसने चिकित्सीय परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि वीडियो और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है,दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मेनपुरी