बिहारीजी कॉरिडोर के समर्थन में आई मथुरा की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
मथुरा। अब मथुरा की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी वृंदावन में बनने वाले बिहारीजी कोरिडोर के समर्थन में आ गई है। इस पहल के लिए एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है।
मथुरा मेडिकल एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि ब्रज दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलनी चाहिए ना कि समस्याओं का सामना उन्हें यहाँ करना पड़े। वर्तमान परिस्थितियों के चलते वृंदावन में देश विदेश से दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर भीड़ भाड़ के चलते श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी बहुत परेशान है । इस स्थिति में कॉरिडोर की पहल सराहनीय है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते है कि उन्होंने काशी के बाद वृंदावन में कोरिडोर बनाने का फैसला किया।
होटल ब्रजवासी लैंड्स इन में डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में विशाल संख्या में मौजूद चिकित्सको के समूह ने करतल ध्वनि के बीच कॉरिडोर बनाने के समर्थन में ज्ञापन दिया। इस अवसर पर एसो के अध्यक्ष डा बिजेंद्र तिवारी, सचिव डा गौरव भारद्वाज, डा वीसी गोयल, डा गौरव अग्रवाल, डा शोभित, डा अमित गोयल, डा ललित वार्ष्णेय , डा एसके वर्मन, डा एन सी प्रजापति, डा मुकेश जैन, डा बीबी गर्ग, डा गणेश शर्मा, डा वर्षा तिवारी, डा पंकज शर्मा, डा डीपी गोयल, डा अनु गोयल, डा संजय गुप्ता, डा मनोज गुप्ता,डा भावना गुप्ता, डा विन्देश कुमार, डा गुलशन, डा विपिन गोयल, डा जॉय गोयल, डा निर्विकल्प, डा प्रवीण गोयल, डा वी एस गोयल, डा पंकज अग्रवाल, डा एस बी अग्रवाल, डा आशीष गोपाल, डा रूपा अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।
इस मौके पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ कटोड़ों कृष्ण भक्तों की परेशानियों को ध्यान रखते हुए बिहारीजी कॉरिडोर का निर्माण होने जा रहा है। इससे किसी भी प्रकार का अहित स्थानीय और प्रभावित लोगों का नहीं होगा। तय मुआवजा और आवास सुविधा के तहत फ्लेट का विकल्प भी दिया गया है। मंदिर् ट्रस्ट से सेवायतों के अधिकार भी प्रभावित नहीं होंगे। सेवा पूजा और इससे जुड़ी परम्पराए यथावत रहेंगी। बिहारीजी के भक्तों को सहूलियत ज्यादा मिलने लगेंगी। लोग ब्रज दर्शन की सुविधाओं से खुश होकर तारीफ़ करेंगे।