करहल/मैनपुरी
सुप्रसिद्ध मोटामल मंदिर में लोगों ने किया प्रदर्शन…
करहल के सबसे पुराना मंदिर मोटामल मंदिर परिसर में लगा वाटर कूलर में करंट आने से मंदिर में पुजारी और पानी पीने वाले लोग अधिक परेशानी में हैं।
मंदिर के पुजारी राम बहादुर ने बताया कि मंदिर स्थित वाटर कूलर कई दिनों से करंट दे रहा है जिसकी जानकारी चेयरमैन करहल ओर अधिकारियों दे दी थी एक बार सही करवा दिया था।
लेकिन उसके बाद फिर करंट आने लगा ।कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे वाटर कूलर सही तरीके से सही हो सके। ओर ठंडा पानी पीने को मिल सके।
राजीव राठौर मंदिर सेवक ने बताया यह करहल नगर का प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर परिसर में लगा वाटर कूलर से दो बार बच्चों को करंट भी लग गया था जिससे बाल बाल बचे दो बच्चे।
मैने प्रशासन से कई बार शिकायत भी की है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जब से लगा है वाटर कूलर तब से करंट आता है। एक बार चेयरमैन ने सही भी किया था।
लेकिन सही नहीं हुआ तहसील दिवस ओर चेयरमैन करहल को सूचना दी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मंदिर परिसर में एक नल भी लगा हुआ है जिसमें गंदा पानी निकलता हैं मंदिर परिसर में ठंडा पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी राम बहादुर,राजीव राठौर, विष्णु मिश्रा,वरुण मिश्रा,अक्षय मिश्रा,अर्जुन पांडे,आदि लोगों ने प्रदर्शन किया।
वाटर कूलर को सही करने करहल चेयरमैन और प्रसाशन से अपील की है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी