करहल/मैनपुरी
करहल कस्बे में सोमवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।
एसडीएम अंजली सिंह व क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान व चौकी इंचार्ज सतीश कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत ईओ लेखराज भारती और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई।
प्रशासन की टीम ने बुलडोजर लगाकर सुभाष गेट,सब्जी मंडी,किशनी चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया।
इस दौरान सड़क किनारे बनाए गए अस्थायी निर्माण व ठेलों को हटाया गया।
टीम में अजमत राहत सहित नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कस्बे में यातायात सुगम बनाने और आमजन को राहत देने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण दोबारा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी