किशनी/मैनपुरी
ऐसा ही एक नज़ारा देखने को मिला किशनी थाना परिसर में,जहां एक वृद्ध दंपति अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने न केवल उन्हें आदर पूर्वक बैठाया,बल्कि उन्हें जलपान भी कराया।
इसके बाद उन्होंने धैर्यपूर्वक उनकी पूरी फरियाद सुनी और बिना किसी देरी के त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी समस्या का समाधान कराया।
थाना प्रभारी का यह व्यवहार न केवल मानवता का परिचायक है,बल्कि समाज में पुलिस की संवेदनशील छवि को भी दर्शाता है।
वृद्ध दंपति की आंखों में खुशी और राहत के आंसू थे,और थाना परिसर में मौजूद हर व्यक्ति इस दृश्य को देखकर भावुक हो उठा।
स्थानीय लोगों ने भी थाना प्रभारी ललित भाटी की सराहना करते हुए कहा कि अगर हर थाने में ऐसी संवेदनशीलता दिखे तो आमजन को कभी न्याय के लिए भटकना न पड़े।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी