किशनी/मैनपुरी
कस्बा किशनी में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर कानून-व्यवस्था का जायजा लिया।
गश्त के दौरान उन्होंने मुख्य बाजार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया।
प्रभारी निरीक्षक ने दुकानदारों और आम नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सतत रूप से सक्रिय है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
गश्त के दौरान राहगीरों, व्यापारियों और स्थानीय लोगों में पुलिस की उपस्थिति से सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हुआ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस मौके पर थाना स्टाफ के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी