किशनी/रामनगर
भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रहा और शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु लोगों से संवाद स्थापित किया।
ग्राम सिंगनी में आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में किशनी के प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने उपस्थित लोगों से मुलाकात की और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन संपन्न कराने की अपील की और अम्बेडकर जी के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया।
वहीं,ग्राम कुन्दनपुर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने पहुंचकर आमजन से संवाद किया।
उन्होंने अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष व संविधान निर्माण में उनके योगदान की सराहना करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक का स्वागत करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आयोजन पूरी गरिमा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी



















