करहल/मैनपुरी
दो चोरी की बाइक भी हुई बरामद
थाना करहल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने बताया कि अभियान के तहत दो बाइक चोर अनुरोध पुत्र ध्रुब सिंह निवासी नगला धर्म पाल थाना करहल व नवनीत पुत्र श्री राम गोविंद निवासी नगला हरनाथ थाना सैफई इटावा को करहल सैफई बाई पास मार्ग के गांव गम्भीरा तिराहे के पास गिरफ्तार किया है।
इनकी कब्जे से दो चोरी की बाइकें बरामद की गई है। मामला दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी