करहल/मैनपुरी
करहल क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन लगातार जारी है, ताजा मामला कस्बे के घिरोर चौराहे के पास का है,जहां मिट्टी से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सुबह की सैर बनी,जानलेवा,घिरोर चौराहे के निवासी रामनिवास यादव (45 वर्ष) रोजाना की तरह बुधवार सुबह 6:00 बजे टहलने निकले थे। रेलवे फाटक की ओर बढ़ते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार खनन माफिया के ट्रैक्टर ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रामनिवास यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके मुंह व नाक से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिवार को सूचना दी,जिसके बाद उन्हें सैफई अस्पताल ले जाया गया।
लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस और प्रशासन मौन, खनन माफिया बेखौफ,स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन पिछले दो महीनों से लगातार जारी है।
प्रशासन और पुलिस को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
खान माफिया सुबह-सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। तेज रफ्तार से दौड़ते ट्रैक्टर आए दिन खतरा बने हुए हैं, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक रामनिवास यादव वेयरहाउस,भूपत सराय ऐसर (जनपद इटावा) में नौकरी करते थे।
उनके निधन से परिवार में गहरा दुख है। वे अपने पीछे पत्नी सुनीता देवी,बेटा सचिन, अविवाहित बेटी जॉली और विवाहित बेटी डॉली को छोड़ गए हैं।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
हादसे की सूचना मिलते ही करहल पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेकिन सवाल यह है कि क्या प्रशासन अब भी अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाएगा, या ऐसे हादसे होते रहेंगे?
रिपोर्ट-अजय कुमार
खबर एक्सपर्ट
मैनपुरी