लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। धान की भूसी से लदी डीसीएम का पिछला पहिया अचानक निकल जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
रात 3 बजे हुआ हादसा
बहराइच जिले के सिशिया थाना क्षेत्र के बैराई बिलासा गांव निवासी चालक अशोक धान की भूसी लदी डीसीएम लेकर बहराइच से कानपुर की ओर जा रहा था। जब वह सरोजनी नगर तहसील के पीछे नटकुर गांव के पास किसान पथ पर पहुंचा, तभी डीसीएम का पिछला पहिया अचानक निकल गया। इस वजह से वाहन बेकाबू होकर पलट गया।
स्थानीय लोगों ने दी सूचना, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम (112) को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, चालक के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उसे 6 टांके लगाने पड़े। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह हादसा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सवांददाता, आशीष कुमार, सिटी रिपोर्टर (लखनऊ)