फिरोजाबाद
एक्सप्रेस में बुधवार देर रात टूंडला और फिरोजाबाद रेलवे स्टेशनों के बीच टिकट चेकिंग के दौरान टीटी और यात्री के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यात्री नशे में था और जनरल टिकट पर बिना आरक्षण के यात्रा कर रहा था।
घटना में शामिल यात्री ताजुद्दीन शेख, जो सऊदी अरब से दिल्ली आया था और बिहार के शिवांग जा रहा था,आम्रपाली एक्सप्रेस में सवार हुआ था। यात्रा के दौरान उसने शराब पी थी। टिकट चेकिंग के दौरान टीटी राजेश कुमार ने जब उसे रोका, तो ताजुद्दीन ने टीटी को थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद, टीटी ने अपने सहयोगियों को बुलाकर यात्री के साथ लातों मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें टीटी और उनके सहयोगी यात्री को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
घटना की सूचना पर जीआरपी फिरोजाबाद ने मौके पर पहुंचकर ताजुद्दीन शेख को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबर एक्सपर्ट