करहल
10 हजार रिश्वत लेते हुए लेखपाल गिरफ्तार रिपोर्ट लगाने के लिए मांगी थी रिश्वत..
फिनाफ्थलीन पाउडर लगे नोट पकड़ते ही हाथ हुए लाल मैनपुरी के बरनाहल थाना क्षेत्र में तहसील के लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया कि लेखपाल जमीनी मामले में रिपोर्ट लगाने के लिए पीड़ित से 20,000 रुपये की मांग कर रहा था। उसे लगातार परेशान कर रहा था। परेशान पीड़िता ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर लेखपाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
बरनाहल क्षेत्र के गांव दिहुली निवासी रिहान रजा खां ने शिकायत की थी कि उसके खेत से जुड़े जमीनी मामले में जांच कर रहे लेखपाल अजय कुमार शाह ने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम को जानकारी देकर मदद मांगी। टीम ने रिश्वत के लिए फिनाफ्थलीन पाउडर लगे नोट पीड़िता को देकर लेखपाल को देने की योजना बनाई।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया
लेखपाल ने करहल बाईपास पुल के पास पीड़ित को बुलाया। जैसे ही उसने नोट लेकर अपनी जेब में रखे, एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान जब लेखपाल के हाथ केमिकल वाले पानी में डाले गए, तो उसके हाथ लाल हो गए। इसके बाद टीम ने उसे हिरासत में लेकर बरनाहल थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। लेखपाल की गिरफ्तारी से तहसील के अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी