क दम 100 आने सही सुना, जब तक योगी हैं तबतक सबकुछ मुंकिन हैं,गुंडे मवाली गाना गाएंगे, भृष्ट अधिकारी नाचेंगे
आजकल उत्तर प्रदेश को सुधारने के लिये सीएम योगी और उनकी पुलिस नायाब तरीक निकाल रही हैं, इसके लिये क्या है बड़ा प्लान,
योगी के बुल्डोजर पर लगी रोक ,तो उछलने लगे मौलान,कर दिया एलान
बाबा ने कर दिया एलान, “नबर मिलाओ” जेल पहुचाओ,आ गई कयामत
बाबा ने कार्यवाही का तरीका बदल, नायाब तरीका देख कोर्ट भी हैरान, नहीं बेचेंगे भ्रष्टाचारी
जब से बाबा ने यूपी के सत्ता सभांली तब से ,भय को खुटी पर टांग दिया ,और सीधे शव्दों में कहें तो, जिनके आंतक के सामने नेता भी ,गुंन्डों के घर के सामने ,सुबह शाम हाजिरी लगाते थे,बाबा की पुलिस ने उन गुण्डों को मिट्टी में मिला दीया ,
गुंडों के बलबूते पर चलने वाली सरकारों को खून के आसूं रुला दिया,लोगों का मानना हैं सीएम योगी जो कहते हैं वो करते,
जैसे ही कोर्ट ने बुल्डोजर की कर्यवाही पर रोक लगायी,वैसे ही जगह जगह से मुल्सिम नेताओं की प्रतिकिरायें आने लगीं, और कोर्ट का फैसला सही बताने लगे ,
लेकिन सीएम योगी ने बिना देरी किये ,अपने काम का तरीका भी चुटकियों में बदला लिया हैं,
सीएम योगी ,कुछ बड़े तरीके तो ऐसे हो गए ,जो अन्य राज्यों ने ,फॉलो करना शुरू कर दिया , हाल ही व्हील चेयर वाला यूपी पुलिस का फॉर्मूला जमकर वायरल हो रहा हैं , लेकिन इसी बीच बाबा ने नम्बर वाला फॉर्मूला लॉन्च कर दिया हैं,जिसके भय से सरकारी कर्मचारी नाचने लगे हैं, और कथक डांस करने लगे ,अब आपको डरने की जरूर नहीं,बस नंबर मिलाओ ,जेल पहुचाओं वाला अभियान चालू कर दिया हैं ,
अब भ्रष्टाचारी रोएंगे। जनता हंसेगी। योगी के विरोधी भी तारीफ करेंगे। बाबा ने लॉन्च किया ऑपरेशन “रिश्वत खोर”, प्रधान या सरकारी सिस्टम ,लेखपाल मांगे रिश्वत, या बाबू करे मनमानी, इस नंबर पर मिलाइए फोन,सूचना वाले को मिलेगी खुसी और,रिश्वत वाले को मिलेगा जेल में आराम, शिकायत पर डरें नहीं, नंबर मिलाओ,जेल पहुचाओं ,शिकायत करता की सुचना राखी जाएंगी गोपनीय,रिशवत खोरों के उड़ेंगे होश,बुल्डोजर का बाप उतारा मैदान में,चुन चुन कर लगेगी लगाम, नया प्लान सुन जनता होगी खुस,
इस 7 सालों में योगी आदित्यनाथ ने सिस्टम को सुधारने के लीय हर संभव प्रयास किया हैं ,उस प्रयास में सबसे बड़ा सहारा ऑपरेशन बुलडोजर,ऑपरेशन लंगड़ा,और तमाम सारे तरीके से सिस्टम को सुधारा हैं ,
लेकिन अब कोर्ट ने ऑपेरशन बुल्डोजर को लाल झंडी दिखाकर बीच में रोक दिया हैं ,इसके बाद सीएम योगी ने भी काम करने का तरीका, मिनटों में बदला लिया हैं ,यूपी की बात करें तो जनसख्या से ज्यादा भरस्टचार हैं, और ये दीमक की तरह घुस गया हैं ,किसी भी अधिकारी से मिलो तो बस एक ही जबाब आता हैं ,क्या करें साहब फाइल जो आगे बड़ानी हैं,क्योकिं भ्रष्टाचार ने सुविधा शुल्क का रूप ले लिया ,लेकिन फिर भी जनता को राहत नहीं मिली ,लेकिन सीएम योगी ने एक नायब तरीका निकाला हैं जिसे सुनकर आप भी कहोगे वाह वाह योगी वाह ,
बीते 3 दिनों में बड़े काम देखने को मिले हैं ,
अब सीएम योगी ने काम का तरीका बदला तो आफिसर भी एक्टिव हो गए ,और घंटों का काम सेकिडो में कर लिया,और फिर किया ऑपरेशन 75 लॉन्च,यानी अब बुल्डोजर कार्यवाही पर रोक लगी तो क्या हुआ, यूपी की सभी 75 जिलों में विजिलेंस विभाग की टीम एक्टिव तत्काल प्रभाव एक्टिव हो गई ,जो की रिश्वत की जांच करती है, असिस्टेंट, अकाउंट, पुलिस कांस्टेबल, एसडीएम, का पेशकार, जूनियर इंजीनियर, डॉक्टर,सब रडार पे है, जमीन की रजिस्ट्री करने वाले सरकारी बाबू से लेकर, हर पार्टी के लोकल नेता तक नजर है, इसका बड़ा असर ये हुआ की इस कार्यवाही से पूरे यूपी का सिस्टम हिल गया ,महज 15 दिन ताबड़ तोड़ कार्यवाही ,विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा खानपुर के एक हेड कांस्टेबल शहनवाज खान, जिसमें एससी एसटी मुकदमे में प्रोग्रेस रिपोर्ट के लिए 35000 की रिश्वत मांगी, 20000 पे डील फाइनल हुई, पीड़ित ने विजिलेंस को शिकायत दे दी, ₹2000000 लेते शहनवाज पकड़ा गया ,कानपुर से ही दूसरी शिकायत विजिलेंस को मिली रजिस्ट्री ऑफिस में काम करने वाला नीरज मल्होत्रा रिश्वत मांग रहा था, जिससे 10000 लेते गिरफ्तार किया गया,
भ्रष्टा अधिकरियों पर गाज गिरना यहीं नहीं रुका हैं ,आग आपकी समस्या हैं और आपको कोई सता रहा हैं तू तुरंत उठाइये फोन कर दीजिये शिकायत, दुसरा मामला
अमेठी में एसडीएम का पेशकार रिश्वत का पैसा लेकर छुपाने की फिराक में था जब तक एंटी करप्शन टीम पहुंच जाती हैं उसे देखकर तो जेब से पैसे निकाल के छिपाने लगा,लेकिन उसे रंगे हाथ घसीटते हुए उस विजलेंस टीम ले जाती हैं ,
अब सवाल ये आखिर योगी की तीसरी आँख की पावर के पीछे वो अधिकारी कौन हैं ,जिसने कसम खाई हैं भ्रस्टचार मुक्त उत्तर प्रदेश की जिसके साशन में नकेल कसना शुरू हो चुका हैं वो हैं राजीव कृष्ण विजिलेंस डिपार्टमेंट के एडीजी जो जनता के बीच मैसिज देते हैं तो कि
आप हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत करो ,भ्रस्ट अधिकारियों और कर्चारियों का ढंग से इलाज हम करेंगे ,और आपकी शिकायत गोपनीय राखी जाएगी,और भ्रष्टाचार सहने की बजाय उसका खुलासा कीजिए और सिस्टम का साथ दीजिए
अधिकारी का सन्देश साफ हैं आपका काम नहीं रुकेगा ,क्योकिं पहली बार यूपी में इतने बड़े पैमाने पर नकेल कसी जा रही हैं ,जिसका सीधा सा मतलब यह है, कि हर अधिकारी हर कर्मचारी, हर चपरासी पर विजिलेंस की नजर है, एंटी करप्शन टीम को आप एक कॉल करेंगे, और किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की हवा खराब हो जाएगी,
लेकिन यूपी के मुखिया सीएम योगी ,यहीं नहीं बल्कि यूपी में बदलाव चाहते हैं ,इसके लिए एक बड़ा फैसला गोरखपुर में लिया हैं ,जिसकी शुरआत बड़े पैमाने पर हो चुकी हैं , जिसे सुनकर आप खुस हो जायेगें, गोरखपुर में अब दूध बेचने वाले हर व्यक्ति को आई कार्ड जारी किया जा रहा है
बड़ी बात ये की खाद रसद विभाग में ₹1 देकर उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, अगर दूध में मिलावट मिली तो एक लाख तक का जुर्माना लगेगा, एक नंबर भी जारी किया गया है, 9415 3318 93 पर आप दूध में मिलावट की शिकायत कर सकते हैं,
यानी सीएम योगी का सन्देश साफ हैं गांव हो या शहर किसी ने जनता को ठगने की कोशिस की, तो अधिकारी उनकी आरती उतारते हुए नजर आएंगे
…..
यानी जिले से लेकर, गांव तक, कर्मचारी से लेकर दूध वाले तक, किसी ने भी जनता को ठगने की कोशिश की, तो योगी के अधिकारी उसके सामने खड़े नजर आएंगे,
आप खुद कई दिनों से लगातार विजिलेंस टीम के लगातार कार्यवाही देख रहे होगें ,इस इसका उदाहरण आप देख सकते हैं ,16 अगस्त को फिरोजाबाद में विद्युत उपकेंद्र के अवसर अभियंता राम यज्ञ ₹1000000 घुस लेते पकड़े गए
10 सितम्बर को कानपुर में विजिलेंस टीम ने विक्रय विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नीरज मल्होत्रा को भूखंड रजिस्ट्री के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत गिरफ्तार किया है।
9 सितम्बर को दूसरी ओर बाबूपुरवा सीओ ऑफिस में तैनात एक पुलिसकर्मी शाहनवाज खान 15 हजार रुपए रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार है।
10 सितम्बर को अमेठी में एंटी करप्शन विजिलेंस टीम ने एसडीएम के पेशकार को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है।
24 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए एक हेड कांस्टेबल को थाने के अंदर से गिरफ्तार कर लिया जबकि दारोगा टीम को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. आरोप है कि दारोगा ने पीड़ित से बेटों के नाम मुकदमे से हटाने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांगी थी. 20 हजार में सौदा हुआ और 5 हजार रुपये दारोगा ले भी चुका था. इस बीच दारोगा मौका पाकर फरार हो गया.
17 अगस्त को हापुर के लेखपाल धामा ₹500000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए
7 अगस्त को आगरा में शिक्षा विभाग के संयुक्त निर्देशक राम प्रताप शर्मा 3 लाख घुस लेते गिरफ्तार किए गए 1
24 अगस्त को कानपुर में नगर निगम के जूनियर लिपिक राजेश कुमार यादव को ₹1000000 घुस लेते पकड़ा गया
2 सितंबर को मिर्जापुर में स्वास्थ्य कर्मी कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ₹5000000 घुस लेते गिरफ्तार
7 सितंबर को हापुड़ में नगरपालिका परिषद के अवर अभियंता ₹ 30000 घुस लेते रंगे हाथ पकड़े गए
1 सितंबर को सारनपुर के देवबंद में चकबंदी अधिकारी ₹500000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
अगर आपको लगता हैं की ऐसे भर्स्ट अधिकारीयों पर लगाम लगाना चाहते हो ,और रिश्वत खोरी को कम करना चाहते हो ,ये दोनों नंबर पर कॉल करें और जेल में डालो अभियान को सफल करें ,एक बार फिर से हम आपको नंबर बताते हैं
पहला नंबर विजलेंस का हैं 9454 4018 66 हे जिस पर आपसे रिश्वत मांग रहे अधिकारीयों के नंबर देखते ही पसीने छूट जाएंगे ,दूसरे गोरखपुर में दूध के कारोबार में मिलतावट पर अंकुश लगाने के लिये 9415331 893 इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं
अब आप खुद तैयार हो जाओ, सीएम योगी का सपना हैं भरस्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश करना हैं, अधिकारी भी आपके साथ होगें नेता भी आपका काम करेंगे,