हरियाणा चुनाव के लिए क्या है चंद्रशेखर आजाद का प्लान?
हरियाणा चुनाव से पहले चन्द्रशेखर आज़ाद ने किया बड़ा दावा
दलित ,पिछडो ,असहाय लोगों की उठाएंगे आवाज
हरियाणा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव 5 अक्टूबर 2024 को होंगे। इसके लिए कई नेता रोड शो कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति में दखल रखने वाले दलित नेता, भीम आर्मी के संस्थापक और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण ने भी हरियाणा का रुख किया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के अध्यक्ष और सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान बड़े करीब से चूक गया था. राजस्थान में हम 12 सीटों पर तीसरे नंबर पर और 3 सीटों पर दूसरे नंबर पर रहे लेकिन हमारा प्रयास है कि हम हरियाणा में नहीं चूकेंगे.
सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद ने आगे कहा, “यहां किसान-कमेरो का गठजोड़ हुआ है, जिसकी नींव काशीराम और ताऊ देवीलाल ने रखी थी. हम नौजवान लोगों ने बीड़ा उठाया है कि हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे, हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे.”
सांसद आजाद ने कहा कि पहले हरियाणा-उत्तरप्रदेश तय करता था कि दिल्ली की कुर्सी पर कौन बैठेगा, अब दिल्ली में लोग बैठे है जो जिसको चाहे बना देते हैं जिसको चाहे हटा देते हैं. इससे हरियाणा की हिम्मत कम हुई है हम हरियाणा की हिम्मत को कम नहीं होने देंगे. हम हरियाणा के क्षेत्रीय दलों को ताकत देंगे. जिससे बुनियादी समस्याओं पर लोगों का ध्यान पड़े. दिल्ली को क्या पता खेत में क्या समस्या है. दिल्ली वालों को तो ये भी नहीं पता की आलू पेड़ के ऊपर उगते हैं या नीचे.
उन्होंने कहा कि हम नौजवानों ने ठान लिया है कि अब हम किसी के भरोसे नहीं रहेंगे। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। हमारा मकसद किसानों, नौजवानों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना है