करहल
मैनपुरी में संपत्ति बटवारे को लेकर भाई ने भाई की लाठी डंडों से पीट पीट कर की हत्या।
भाई की बाइक में टक्कर मार कर जमीन पर गिराने के बाद दिया घटना को अंजाम।
करहल थाना क्षेत्र के रानीपुर देवी रोड की घटना
मैनपुरी में संपत्ति बंटवारे को लेकर भाई ने भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना के पीछे की वजह संपत्ति बंटवारे को बताया जा रहा है।
थाना करहल के मोहल्ला व्रत्यान निवासी राकेश यादव का अपने ही सगे भाइयों से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। आज जब कहीं से राकेश यादव आ रहे थे तो रास्ते मे उनके भाइयों ने उनको रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए राकेश को गंभीर हालत में पीजीआई सैफई भेजा गया जहाँ उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
राकेश की पत्नी कुसुमा ने थाना करहल में तहरीर दी कि राकेश य़ादव पुत्र महेश राम उम्र करीब 50 वर्ष का सम्पत्ति बटवारे को लेकर उसके देवर अरविन्द यादव,पवन यादव वृजेश यादव पुत्रगण महेश राम व तेजप्रताप पुत्र अरविन्द यादव सौरभ पुत्र विजय कुमार से झगड़ा हो गया था झगड़े के दौरान राकेश को लाठी डंडों व सरिया से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां पीजीआई सैफई में उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गयी ।
मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर थाना करहल पर मु0अस0 344/24 धारा191(2),191(3),190,109,103(1) बीएनएस अरविन्द, पवन,वृजेश,तेजप्रताप,सौरभ व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है।आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
खबर एक्सपर्ट
रिपोर्ट:-अजय कुमार
मैनपुरी