मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने गई 2 गाड़ियों में तोड़-फोड़
धारावी में अवैध मस्जिद गिराने पहुँची BMC की टीम पर मुस्लिम भीड़ का हमला
पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़, तनाव के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद मामले के बाद अब मुंबई के धारावी से भी ऐसा ही केस सामने आया है. जानकारी के मुताबिक धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ने को लेकर इलाके में तनाव हो गया है. बीएमसी यहां अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए आई थी, लेकिन उसे विरोध का सामना करना पड़ा.
‘
दुनिया के सबसे बड़े स्लम इलाके धारावी में 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी एक मस्जिद है, जिसका नाम महबूब-ए-सुभानिया मस्जिद है। आरोप है कि इसमें अवैध निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण की सूचना पर बीएमसी तोड़फोड़ करने पहुंची, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं मुस्लिम समुदाय को लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन लोगों को समझाने में जुटा है।
मामले का विरोध होने के बाद बीएमसी ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है. बीएमसी ने कहा कि धारावी में 90 फीट रोड पर अतिक्रमित मस्जिद के निर्माण को हटाने के लिए संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया था. साथ ही इस नोटिस के मुताबिक कार्रवाई भी की गई. हालांकि, बीएमसी प्रशासन को उक्त जगह से अतिक्रमित निर्माण को हटाने के लिए 4-5 दिनों की समय सीमा देनी चाहिए.
आगे बीएमसी ने यह भी बताया कि मस्जिद के ट्रस्टियों ने बीएमसी के सर्कल 2 के उपायुक्त और जी नॉर्थ डिवीजन के सहायक आयुक्त को एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत किया है कि इस अवधि के दौरान निर्माण को स्वयं हटा दिया जाएगा. संबंधितों द्वारा स्वयं निर्माण हटाने का लिखित अनुरोध करने के बाद बीएमसी ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है. नगर निगम प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ट्रस्टियों को भी निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमित निर्माण को हटाने का निर्देश दिया गया है.
byte bmc: –
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जी-नॉर्थ प्रशासनिक वार्ड से बीएमसी अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 9 बजे धारावी में 90 फीट रोड पर स्थित महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को गिराने के लिए पहुंची। जल्द ही, बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौके पर एकत्र हो गए और नगर निगम के अधिकारियों को उस गली में प्रवेश करने से रोक दिया, जहां मस्जिद स्थित है।’ अधिकारी ने बताया कि ‘बाद में सैकड़ों लोग धारावी पुलिस स्टेशन के बाहर भी इकट्ठा हो गए और नगर निगम के इस कदम के विरोध में सड़क पर बैठ गए।’
इससे पहले मुस्लिम समुदाय ने जमकर नारेबाजी की और बीएमसी की गाड़ियों पर पत्थरबाजी भी की. बता दें, मुंबई के धारावी में 90 फीट रोड पर एक 25 साल पुरानी सुबानिया मस्जिद है. आज शनिवार को बीएमसी ने उसके कुछ निर्माण को अवैध बताते हुए गिराने के लिए पहुंच गई. इससे मुस्लिम समाज में रोष फैल गया और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया. इन लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है. वहीं, हालात को संभालने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.
byte muslim :-
बता दें, मुंबई उत्तर-सेंट्रल से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और धारावी की इस मस्जिद को ना गिराने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे एक समुदाय की भावनाएं जुड़ी हैं. मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद ने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया है कि मस्जिद को तोड़ने पर रोक लगाई जाएगी. घनी आबादी वाली कॉलोनी धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है.
आपको बता दें की एशिया की सबसे बड़ी बस्ती धारावी को 1882 में अंग्रेजों ने बसाया था। मजदूरों को किफायती ठिकाना देने के मकसद से इसे बसाया गया था। धीरे-धीरे यहां लोग बढ़ने लगे और झुग्गी-बस्तियां बन गईं। यहां की जमीन सरकारी है, लेकिन लोगों ने झुग्गी-बस्ती बना ली है।
धारावी में कितने लोग रहते हैं, इसका कोई डेटा नहीं है। सिर्फ अनुमान है कि यहां की छोटी-छोटी झुग्गियों में करीब 10 लाख लोग रहते हैं। इन्हीं झुग्गियों में 13 हजार से ज्यादा छोटे-मोटे कारोबार चलते हैं। गलियां इतनी संकरी हैं कि अगर कोई बीमार हो जाए, तो अंदर स्ट्रेचर भी नहीं जा सकता है।
धारावी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर करीब 23 हजार करोड़ खर्च होने हैं। जुलाई, 2023 में यह प्रोजेक्ट अडाणी ग्रुप को मिला था। इसमें 60 हजार से ज्यादा परिवारों को फ्री में नए घर मिलेंगे। शर्त ये है कि परिवार 1 जनवरी 2000 से पहले धारावी में रहता आया हो।
साल 2008 में ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म के रिलीज होने के बाद इस क्षेत्र को लोकप्रियता मिली। फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते। इसके बाद फिल्म गली बॉय में धारावी को दिखाया गया था।कई टूरिस्ट यहां भारत की बस्ती में रहने वालों के जीवन की झलक देखने आते हैं।
कहा जा रहा है कि ये सारा हंगामा एक चिट्ठी के सामने आने के बाद हुआ। धारावी इलाके में आई चिट्ठी में लिखा गया है कि ‘मस्जिद गिराने के लिए बीएमसी की टीम पुलिस के साथ 21 सितंबर को सुबह 9 बजे आने वाली है। इसलिए आप सभी लोगों से गुजारिश है कि मस्जिद की हिफाजत के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में जमा हों।’ इसके बाद भारी संख्या में लोग धारावी में जमा हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि मस्जिद, बीएमसी अधिकारियों और धारावी पुलिस का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहा है। घनी आबादी वाली कॉलोनी धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माना जाता है।